छत्तीसगढ़न्यूज़महासमुंद

छत्तीसगढ़: कर्ज से परेशान किसान ने पी लिया कीटनाशक

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान पर 50 हजार रुपए का कर्ज था, जिसको लेकर सूदखोर द्वारा लगातार उसपर दवाब बनाया जा रहा था. इससे परेशान किसान ने कीटनाशक पीकर जान दे दी.

किसान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

किसान से दवाब से परेशान था किसान

पुलिस अधिकारी यूलेण्डर यार्क से मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के हरनादादर गांव में रहने वाले किसान बलिराम ठाकुर ने रविवार की शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि बलिराम ने किसी कारणवश गांव के ही सूदखोर 30 हजार रुपए कर्ज लिए थे.

किसान के पास पैसे न होने की वजह से धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता गया और कर्जा 50 हजार रुपए हो गया. जिसके बाद सूदखोर उसे पैसे देने के लिए दवाब बना रहा था. जिससे किसान बलिराम मानसिक रूप से काफी परेशान था. रविवार शाम को उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page