कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़जन सेवाजरा हटकेन्यूज़

जनसेवा युवा समिति राजानवागांव के युवाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु थाना प्रभारी को सौंपा गया ज्ञापन……

कवर्धा: आज, दिनांक 15 सितंबर 2024, रविवार को जनसेवा युवा समिति, राजानवागांव के युवाओं ने थाना भोरमदेव में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गाँव में आम नागरिकों और बाहरी लोगों द्वारा अव्यवस्था फैलाई जा रही है। सार्वजनिक स्थलों जैसे रास्ते, नदी, तालाब, स्कूल परिसर आदि में बैठकर शराब का सेवन किया जा रहा है। शराब की बोतलें पुलियों में फेंकी या तोड़ी जा रही हैं, जिससे गाँव के सामान्य जनजीवन में असुविधा हो रही है।

 

जनसेवा समिति ने मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, शाम और रात के समय थाना द्वारा पेट्रोलिंग की मांग की गई ताकि लोगों में कानून का डर हो और सार्वजनिक स्थलों पर नशापान को रोका जा सके। उक्त समस्याओं को लेकर समिति के युवाओं ने थाना प्रभारी को यह ज्ञापन सौंपा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page