कवर्धान्यूज़बोड़लाशिक्षा

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद का गठन किया गया…

बोड़ला: शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंद्रवंशी द्वारा आज जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद का गठन किया गया जिसमें राजेंद्र तिलकवार उद्योग प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 8 बोड़ला , संदीप गुप्ता स्थानीय संस्था प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 8 बोड़ला , कुलदीप चंद्रवंशी दानदाता ग्राम नेऊरगांव खुर्द बोड़ला , विजय तिलकवार कृषक प्रतिनिधि , संत वर्मा अभिभावक प्रतिनिधि ,नरेश मानिकपुरी अभिभावक प्रतिनिधि, ओमप्रकाश मानिकपुरी पूर्व छात्र प्रतिनिधि ,शिवम केशरवानी पूर्व छात्र प्रतिनिधि, नितिन वर्मा पूर्व छात्र प्रतिनिधि , लक्ष्मण सत्यवंशी अनुसूचित जाति अभिभावन प्रतिनिधि , प्रताप धुर्वे अनुसूचित जनजाति अभिभावक प्रतिनिधि , आशाराम चंद्रवंशी अभिभावक प्रतिनिधि , मिनाक्षी जोशी महिला अभिभावक सदस्य , एवं समस्त जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद का गठन किया गया है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page