कवर्धाकृषिछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़ला

भोरमदेव शक्कर कारखाना मे सभी किसानों का हो गया पूरा भुगतान…

कवर्धा: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की मेहनत लाई रंग, किसानों को रियायत दर पर 50 किलो शक्कर और अतिशीघ्र मिलेगी रिकवरी की राशि. भोरमदेव कारखाने के द्वारा गन्ना किसानों का कुल भुगतान 113.52 (एक सौ तेरह करोड़ बावन लाख रु) उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के द्वारा त्योहारी सीजन में गन्ना किसानों को एफआरपी गन्ना भुगतान अंतर्गत 6 करोड़ 02 लाख रुपए का भुगतान जारी किया गया है। इस प्रकार भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पेराई सीजन वर्ष 2023/24 में कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों को कुल 113 .52 करोड़ का भुगतान जारी कर दिया गया है। इस प्रकार इस सत्र में गन्ना बेचने वाले समस्त किसानों का 100% भुगतान कारखाने के द्वारा जारी कर दिया गया है. सावन के पवित्र महीने और त्यौहारों के सीजन में गन्ना बिक्री की राशि मिलने से क्षेत्र के गन्ना किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पूर्व वर्षों के अनुसार हैं. एफआरपी गन्ना राशि का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। कारखाना प्रबंधन ने बताया है कि क्षेत्र के किसानों की जागरूकता और उच्च क्वालिटी की गन्ना कारखाने को आपूर्ति करने के कारण रिकवरी में भी पिछले वर्ष से वृद्धि हुई हैँ जिसके कारण इस वर्ष किसानो को रिकवरी का राशि भी पिछले वर्ष से ज्यादा मिलेगा जिससे किसानों में खुशी की लहर है जिसका भुगतान भी अतिशीघ्र किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि एफआरपी,रिकवरी की राशि शक्कर कारखाना द्वारा दी जाती है,जबकि गन्ना प्रोत्साहन या बोनस की राशि कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी जाती है,बोनस राशि भी शीघ्र गन्ना किसानों को देने छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि बजट मे शामिल है. इस प्रकार विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व की पालनहारी सरकार और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में अन्नदाता किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और किसानो की आय में वृद्धि को लेकर दिन रात प्रयत्नशील है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page