कवर्धा: ग्राम सुखातल के हाई स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व माँ सरस्वती कें छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किय़ा गया सर्वप्रथम बच्चों द्वारा शिक्षकों का आरती वंदना तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किय़ा गया बच्चों द्वारा इस अवसर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सभी गुरुजनों का उपहार तथा श्रीफल डायरी पेन भेंट कर व सम्मानित कर आशीर्वाद लिए प्राचार्य द्वारा राधाकृष्णन कें जीवनी पर प्रकाश डाला औरं उनके मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किय़ा साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने अपना अपना उदबोधन दीया और कहा आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना माता पिता गुरुजनों व विद्यालय का नाम रोशन करें और कहा शिक्षक मार्गदर्शक होते है जो आपको रास्ता दिखाता उस पर चलना आपको है ने शिक्षकों व बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बच्चों से अपनी कुछ अपेक्षाएं रखी व संदेश दिया।