कवर्धा. बोड़ला के जल संसाधन विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जिसमे एक श्रमिक के द्वारा सरकारी रिकार्ड भरते देखा गया है। श्रमिक का कहना हैं मेरे को भरने बोले हैं इसलिए मैं भर रहा हूँ।विभाग में 6 से 7 कर्मचारी हैं पर सभी अनुपस्थित रहे, इस विषय पर SDO से बात करने के लिए कॉल किया गया। कॉल रिसीव नहीं किये। स्थल सहायक शशिकपूर दुबे ने बताया की कर्मचारी की कमी है इसलिए लेबर से रिकार्ड भरवाते है।
सोचने वाला विषय ये है की 7 कर्मचारी होने की बावजूद सिर्फ एक लेबर मौजूद मिला बाकि कर्मचारी नही।