रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा आज दिनांक २० जुलाई २०२४ को मैजिंक औफ काईन्डनेस के अन्तर्गत डीकेएस हॉस्पिटल में मरीज़ो के साथ आये परिजनों को भोजन सेवा दी गई ।
इस कार्यक्रम मे कल्ब अध्ययक्ष रोटेरियन मनीषा अग्रवाल और सचिव रोटेरियन श्वेता शर्मा, ट्रेजरर रोटेरियन तनुश्री गोयल एवं क्लब एडवाइजर रोटेरियन विनय अग्रवाल शामिल हुए ।
क्लब सदस्य नीरू, ख़ुशबू , साक्षी, आस्था, स्वाती, मेघा, स्नेहा, रेणु, मीना, रेनी, निक्की, शिल्पी, श्वेता, संजना एवं अन्य कुल 25 सदस्य शामिल हुए।
अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल और मैजिक इफ काइंडनेस चेयर पर्सन श्वेता शर्मा का कहना है आगे आने वाले समय में भी रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस अलग अलग ज़रूरत मंद संस्थाओं के लिए अपना पूर्ण योगदान देती रहेगी।