कवर्धा(अभिषेक वर्मा): बोड़ला अंतर्गत शा. उ. मा. विद्यालय सारंगपुरकला में आज जन जागरण एवं स्वच्छता अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थी व शिक्षक सम्मिलित हुए, विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय इको हेकथान लांच ओरिएंटेशन शेषन के तहत जल बचो, ऊर्जा बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाने जैसे अन्य और बिंदुओं पर प्रोजेक्ट लिखने हेतु गुजरात से ऑनलाइन प्रोजेक्टर में दिखाया गया.
साथ ही यह एक नई तकनिक हैं जिससे बच्चे में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और बच्चे बहुत प्रसन्न हुए व प्रोजेक्ट लिखने हेतु प्रोत्साहित हुए प्रोजेक्टर से प्रजेंटेशन में आर. के. तितरमारे व एम. के. पात्रे की पूर्ण भूमिका रही विद्यालय में विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपने का खुशहाल छत्तीसगढ़ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसका परिणाम कल जारी कर उच्च कार्यालय में जमा कराया जाएगा।