कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरिया

कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को जांच कर हितग्राहियों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए….

कवर्धा.(अभिषेक वर्मा): कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम भेलकी के आश्रितग्राम चुलटोला के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बैगा परिवारों के राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाइट चांवल की जगह कनकी (खंडा) चांवल वितरण करने एवं माह अप्रैल-मई 2024 में 30 क्विंटल चांवल कम मिलने की शिकायत को संज्ञान में लिया। उन्होंने खाद्य अधिकारी को शिकायतों की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी ने शिकायत के संबंध में खाद्य निरीक्षक को सरपंच, सचिव की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही कर जांच करते हुए हितग्राहियों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page