छत्तीसगढ़न्यूज़बिलासपुर

सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरे गैस सिलेंडर…

बिलासपुर(अभिषेक वर्मा): न्यायधानी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्थित करने में जुट गई.

बताया जा रहा है कि रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी वर्मा कॉलेज के सामने पलट गया. यह घटना सुबह करीब 5 बजे की है. जैसे ही ट्रक कॉलेज के पास पहुंचा, अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और भरे हुए सिलेंडर बाहर फेंका गए. लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page