कवर्धा.(अभिषेक वर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ का प्रदेश अभ्यास वर्ग 27 जून से 30 जून तक कवर्धा में संपन्न हुआ । जिसमें कुछ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव किये गये इसी कड़ी में हेमांशु कौशिक जी को संगठन द्वारा बिलासपुर विभाग़ के विभाग़ संयोजक कीं महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौपी गयीl जिससे विभाग के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर हैं।
इस घोषणा के बाद हेमांशु कौशिक ने संगठन का धन्यवाद करते हुए कहाँ की विद्यार्थी परिषद् ज़ैसे दुनिया के सबसें बड़े छात्र संगठन का कार्यकर्ता होना ही उनके लिए सौभाग्य की बात हैं। संगठन विस्तार और छात्रहित उनकी पहली प्राथमिकता होगीं .एबीवीपी को हर कैंपस तथा समाज के हर अंग तक लेकर जाना हैं l
आपको बता दे की कि हेमांशु कौशिक पूर्व में बिलासपुर महानगर मंत्री का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं । वर्तमान में वों राज्य विश्व विद्यालय प्रमुख ,प्रांत संपर्क प्रमुख एवं प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य जैसे दायित्वों में हैं।