कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाशिक्षा

सारंगपुरकला हायर सेकेंडरी स्कूल में पालक-शिक्षक मेगा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न..

बोड़ला (कबीरधाम):

विकासखंड बोड़ला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला में दिनांक 6 अगस्त को पालक-शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष बैठक में 301 पालकों की उपस्थिति ने स्कूल और पालकों के बीच सशक्त रिश्ते को दर्शाया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य सी. पी. चंद्रवंशी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक, शिक्षक और समिति का सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बैठक में शामिल सभी बिंदुओं पर विस्तार से विचार रखते हुए पालकों से सीधा संवाद किया।

ग्राम पटेल भागीरथी चंद्रवंशी ने पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाएं और हर पल उनके साथ रहकर उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।

वहीं विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एम. पी. चंद्रवंशी ने पालकों को संबोधित करते हुए इस बैठक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और ऐसी जागरूकता लाने वाले प्रयासों की सराहना की।

 

अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पालकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों की घरेलू गतिविधियों पर ध्यान दें, मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए सुनिश्चित करें और समय-समय पर शिक्षकों से संवाद स्थापित करते रहें।

 

इस अवसर पर सभी उपस्थित पालकों ने विद्यालय द्वारा इस प्रकार की बैठक आयोजित करने पर प्रसन्नता जताई और आगे भी हर परीक्षा उपरांत ऐसी बैठक नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। सभी ने एकमत होकर बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page