
कवर्धा। ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नौ जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि नरेश चंद्रवंशी और जनपद सदस्य रमेश मेरावी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच नैन सिंह धुरवे, उपसरपंच कुलदीप चंद्रवंशी, पंच शोभित पटेल, दीपचंद धुर्वे, दीपचंद साहू, पंच प्रतिनिधि सुरेश यादव एवं विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
राशन कार्ड प्राप्त करने वाले लाभार्थी परिवारों में श्रीमती शारदा पनिका/भगवान दास, संध्या साहू/जीतू साहू, ममता धुर्वे/रंजीत धुर्वे, नरमादिया पटेल/ललित पटेल, नागेश्वरी श्रीवास/सुरेंद्र श्रीवास, नीतू पटेल/कुलदीप पटेल, फुलेश्वरी पटेल/राजेश पटेल, लक्ष्मी यादव/अनिल कुमार यादव और अनीता नवरंग/सलमान शामिल हैं।
राशन कार्ड वितरण से इन परिवारों को अब आवश्यक खाद्यान्न सामग्री समय पर उपलब्ध होगी, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित अतिथियों ने अहम योगदान दिया।