
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम, इकाई कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह व छात्र सम्मेलन का आयोजन पीजी कॉलेज आडिटोरियम में किया जिसमें सैकड़ो विद्यार्थी हुए सम्मिलित ।
इस कार्यक्रम में विधार्थियों की बडा उत्साहवर्धक व सहभागिता देखनो को मिली, इस कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती व विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का प्रारंभ नगर अध्यक्ष लोकनाथ देवांगन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ किया, जिसमें उन्हें विधार्थी परिषद की कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि विधार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है परिषद न केवल छात्र की आवाज को बुलंद करता है साथ ही वनांचल क्षेत्र में गर्म वस्त्र, शिक्षा संबंधित समाग्री का भी वितरण अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से करता है व आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से विधार्थियों की आवाज को बुलंद करता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी ने अपना उद्बोधन विद्यार्थीयों के मध्य रखा जिसमें उन्हें सभी अतिथियों का अभिनंदन किया उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह विधार्थियों की कला का निखारने वाला कार्यक्रम है जिसमें पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जहां एक ही मंच पर सभी विद्यालयों के मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा ।
परिषद वक्ता के रूप में उपस्थित अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री श्री महेश साकेत जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत रही है। आज कवर्धा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह इसी संकल्प का सशक्त प्रतीक है। यह केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि उन विद्यार्थियों को प्रेरणा देने का क्षण है जिन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता के बल पर सफलता प्राप्त की है , यह सम्मान समारोह हमारे युवाओं को यह संदेश देता है कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं और संस्कारों से ही नेतृत्व जन्म लेता है। विद्यार्थी परिषद ऐसे ही मेधावी और प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रतिबद्ध है।
मैं इस अवसर पर सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ईश्वरी साहू जी ने परिषद की कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि विधार्थी परिषद ही एक ऐसा संगठन है जो समाज के प्रत्येक क्षेत्र काम करता है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है हमें ऐसे संगठन से जुड़ना चाहिए ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ईश्वरी साहू जी ने विधार्थी परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह मात्र एक ऐसा संगठन होगा जिसका काम शिक्षा, समाज , पर्यावरण व सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में है इसमें काम करने वाले कार्यकर्ता नि: स्वार्थ भाव से भारत में की सेवा में एक सच्चे सिपाही की तरह लगे हुए हैं ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी स्कूलों के 10 वीं व 12 वीं के मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन हमारी संस्कृति हमारी धरोहर व एक पेड़ मां के नाम थीम पर आयोजित किया गया ।जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान अशोका पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान खैरबना हायर सेकंडरी स्कूल । चित्रकला में प्रथम स्थान अभ्युदय स्कूल, द्वितीय स्थान अशोका पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल को मिला । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान अशोका पब्लिक स्कूल के विधार्थियों को प्राप्त हुआ ।
उसके बाद कार्यक्रम का समापन नगर मंत्री परमेश्वर साहू ने अतिथियों, विधार्थियों , शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओ को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी जी, जिला संयोजक गजाधर वर्मा जी, अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, सभी स्कूलों के शिक्षक व भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर्स ओपन टीम की भी सहभागिता इस कार्यक्रम में रही ।