कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़पंडरियापांडातराईराजनीति

उफनती नदियों और घने जंगलों को पार करते शिवभक्ति में लीन पंडरिया विधायक भावना बोहरा और कांवड़ियों ने की गौरकांपा तक यात्रा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने फोन कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी…

छत्तीसगढ़ की समृद्धि और जनता के सुख-शांति की कामना हेतु पंडरिया विधायक भावना बोहरा और उनके साथ लगभग 300 कांवड़ यात्रियों ने माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर कि अपनी यात्रा के दूसरे दिन लम्हनी से वन ग्राम महमाई तक कि यात्रा की। इस दौरान बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आने के कारण पंडरिया विधायक भावना बोहरा व उनके साथ सभी कांवड़ियों ने वन ग्राम महमाई में ही रात्रि विश्राम किया और अगले दिन सुबह उफनती नदी की पूजा-अर्चना कर चौथे दिन गौरकांपा तक के लिए अपनी यात्रा हेतु प्रस्थान किया। विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने फोन के माध्यम से पंडरिया विधायक भावना बोहरा से बातचीत कर उत्साहवर्धन किया और सभी को इस पुण्य यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

यात्रा के दौरान भावना बोहरा और कांवड़ यात्रियों का खुड़िया चौक, दुल्लापुर, डोंगरिया,डिंडौरी, नवरंगपुर, राम्हेपुर एवं गौरकांपा में आगमन हुआ जहां ग्रामवासियों, पंडरिया विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं,युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक व हिन्दू संगठनों, शिव भक्तों तथा ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह व उल्लास के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही भक्ति मार्ग के इस पुण्य प्रयास के लिए भावना बोहरा एवं उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे सभी कांवड़ियों का अभिनंदन किया। उबड़-खाबड़ रास्तों, पहाड़ों, घने जंगलों एवं उफनती नदियों के बीच से होकर उनकी यात्रा गुजरी जिसका सभी ने पूरे उत्साह और भोलेनाथ जी के प्रति अपनी आस्था का परिचय देते हुए सभी बाधाओं को पार करने में सफल रहें और चौथे दिन भी सभी में वही उत्साह दिखा जब उन्होंने अमरकंटक से अपनी 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा की शुरुआत की थी।

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन हमारी यात्रा सभी अवरोधों को पार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है और उसके साथ ही सभी कांवड़ियों का उत्साह भी बढ़ रहा है। सभी कदम से कदम मिलाकर और भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ भक्ति भाव एवं भगवान भोलेनाथ के प्रति दृढ़ विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ की खुशहाली व सुख-समृद्धि हेतु कामना कर रहें हैं। कांवड़ यात्रा के तीसरे दिन वन ग्राम महमाई में उफनते नदी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात गौरकांपा तक की यात्रा हेतु उत्साहित मन और बोल बम के जयघोष के साथ सभी ने प्रस्थान किया। छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-शांति और प्रदेश की समृद्धि की यह यात्रा सनातन संस्कृति, संस्कार और ‘शिवजी’ की अनंत आस्था की अद्भुत परंपरा का प्रतीक है। यह लोक-उत्सव है। जहाँ कांवड़ में एक तरफ माँ नर्मदा का जल, तो दूसरी ओर भगवान भोलेनाथ के प्रति अपार आस्था एवं विश्वास है।

 

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह जी ने फोन के माध्यम से बातचीत की और हम सभी का उत्साहवर्धन कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी जिसके प्रति मैं कृतज्ञता व्यक्त करती हूं। इसके साथ ही खुड़िया चौक, दुल्लापुर, डोंगरिया,डिंडौरी, नवरंगपुर, राम्हेपुर एवं गौरकांपा आगमन पर जिस उत्साह के साथ ग्रामवासियों, भाजपा के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा के सदस्यों तथा विभिन्न सामाजिक व हिन्दू संगठनों, शिवभक्तों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर हम सभी का स्वागत किया उसके लिए मैं समस्तजनों के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ। जनता का अपार स्नेह, अपनत्व एवं भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था ही हमारी ऊर्जा है जो हमें भक्ति मार्ग पर चलकर सर्वमंगल की कामना हेतु इस यात्रा को निरन्तर जारी रखने के लिए प्रेरित कर रही है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page