कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़

ABVP कवर्धा के पुनः जिला संयोजक बने तुषार चन्द्रवंशी…

कवर्धा.(अभिषेक वर्मा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रांत अभ्यास वर्ग 27-30 जून धर्म के नगरी बाबा भोरमदेव महराज के पुण्य धरा खेड़ापति बाबा की कृपा पात्र भूमि बुढा महादेव की पावन धरा मां गंगा जैसी पवित्र सकरी नदी के घाट पर आयोजित प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अभाविप कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस भाई सुखाडिया जी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के आचार पद्धति एवं आनंदमई सार्थक छात्र जीवन पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया वहीं विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री विश्वजीत कराले जी ने संगठन कार्य के विषय पर छात्र प्रतिनिधि से चर्चा किया कैंपस कार्य पर भी विस्तृत चर्चा हुईं। उक्त अभ्यास वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें चार दिवसीय अभ्यास वर्ग पुर्णत प्लास्टिक मुक्त रहा वर्ग के तिसरे दिवस कैमिकल मुक्त रहा। ऐसे अनेक प्रयोगों के माध्यम से वर्ग में प्रकृति संरक्षण एव संवर्धन के लिए प्रयास किया गया।

अभ्यास वर्ग के चौथे दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रांत सहमंत्री कबीरधाम जिले में छात्र शक्ति को एकजुट कर छात्र आंदोलन खड़े करने वाले जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में सेवा के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने वाले तुषार चन्द्रवंशी जी को पुनः जिला संयोजक का दायित्व दिया गया। जिससे विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा। चन्द्रवंशी जी लगातार विद्यार्थियों से संबंधित विषयों को लेकर शासन-प्रशासन से मुखरता से लड़ाई लड़ रहें हैं।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page