कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़बोड़लाराजनीति

बोड़ला से भोरमदेव पदयात्रा की तैयारी हेतु हुई महत्वपूर्ण बैठक

बोड़ला: पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को प्रस्तावित श्री राम जानकी मंदिर बोड़ला से भोरमदेव तक की पदयात्रा की तैयारियों को लेकर आज नगर पंचायत बोड़ला के सभागार में एक अहम बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में नगर के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी सरपंच एवं सचिवगण मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य पदयात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने को लेकर रणनीति तय करना था।

 

बैठक में विशेष रूप से नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष विजय पाटिल, विदेशी राम धुर्वे, जनपद पंचायत बोड़ला अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास, एवं नगर पंचायत के पार्षदगण सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने पदयात्रा की व्यवस्था, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए और सहयोग का आश्वासन दिया।

 

इस धार्मिक आयोजन को लेकर नगर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखा जा रहा है। पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रशासन और स्थानीय नागरिक एकजुट होकर तैयारियों में जुट गए हैं।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page