कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईशिक्षा

खरहट्टा स्कूल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, NDRF टीम ने दी जीवनरक्षक जानकारी…

खरहट्टा: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में आज “Famex and Community Awareness Programme NDRF 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कटक, ओडिशा स्थित NDRF की III बटालियन के नेतृत्वकर्ता इंस्पेक्टर प्रभात कुमार यादव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव के तरीके, बाढ़ नियंत्रण तथा कार्डियक अरेस्ट (CPR) की प्रक्रिया को न केवल बताया गया, बल्कि उसे व्यवहारिक रूप में भी प्रदर्शित किया गया। बच्चों के साथ-साथ उपस्थित शिक्षकों और समुदाय के लोगों ने भी इस जानकारी में रुचि दिखाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.के. भास्कर, समस्त शिक्षकगण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुंदरलाल चंद्रवंशी तथा पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों और आमजन में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की समझ और आत्मविश्वास विकसित होता है। विद्यालय परिवार ने NDRF टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता जताई।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page