
बोड़ला: नगर पंचायत बोड़ला के सभापति एवं वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद संदीप गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। वार्ड क्रमांक 09 के दलदली रोड क्षेत्र में नाली जाम होने की समस्या से परेशान लोगों को राहत देने के लिए वे खुद मौके पर पहुंचे और सफाई अभियान का नेतृत्व किया।
नाली जाम होने के कारण गंदा पानी रोड पर बहने लगा था, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभापति संदीप गुप्ता ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर नालियों की सफाई कराई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “स्वच्छ बोड़ला हमारी प्राथमिकता है, और जनता को असुविधा हो, यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
स्थानीय लोगों ने उनकी तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह जमीन पर उतरकर काम करते देखना वाकई सराहनीय है।
नगर पंचायत के इस प्रयास को स्वच्छता मिशन के तहत एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।