
छात्र जीवन में राष्ट्र निर्माण की भावना को दिशा देने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छत्तीसगढ़ प्रांत का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग 27 से 29 जून तक माँ महामाया की पावन भूमि अंबिकापुर में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ।
इस अभ्यास वर्ग में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं को वैचारिक प्रबोधन, संगठनात्मक कार्यशैली, नेतृत्व विकास एवं तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह वर्ग आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए संगठन की दिशा तय करने वाला रहा।
इसी अवसर पर कवर्धा निवासी मानस मिश्रा को अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के सोशल मीडिया संयोजन का दायित्व सौंपा गया। वे पूर्व में सोशल मीडिया सहसंयोजक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने संगठन की विचारधारा, आंदोलनों और कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रांतीय आंदोलनों जैसे प्रमुख आयोजनों में भी उनकी सक्रियता और डिजिटल रणनीति सराहनीय रही है। उनके कार्य, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए संगठन ने विश्वास प्रकट किया है कि वे इस दायित्व को भी पूरे उत्साह, नवाचार और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
उनके इस दायित्व पर चयन से कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। सभी ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन के डिजिटल पक्ष को सशक्त बनाने की आशा व्यक्त की है।