शासकीय प्राथमिक शाला बैहरसरी में आज सत्र 2024-25 के प्रवेशोत्सव एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला।साथ ही नेवता भोज कराया गया जिसमें पंचायत के सरपंच विशेषण धुर्वे और शासकीय प्राथमिक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष चैतराम यादव उपस्थित रहे जिसमें सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठक पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया.
सहायक शिक्षक शरद वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुसंस्कारित और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में विद्यालय निरंतर प्रयासरत है।
विघालय में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार करने में सफल रहा। बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने नए सत्र के लिए नए उत्साह और उमंग के साथ तैयारी शुरू कर दी।