
बैहरसरी: ग्राम पंचायत बैहरसरी में लोकतंत्र की नई मिसाल कायम हुई है। सरपंच और पंच के बाद अब उपसरपंच भी निर्विरोध चुने गए हैं। ग्रामीणों की एकता और आपसी सहमति के चलते यहां किसी भी पद के लिए चुनावी मुकाबला नहीं हुआ, जिससे यह पंचायत चर्चा का विषय बन गई है।
ग्राम पंचायत बैहरसरी की हॉट सीट मानी जाने वाली उपसरपंच पद पर अमित वर्मा को निर्विरोध चुना गया। यह निर्णय ग्रामीणों की एकता और विकास के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। निर्विरोध निर्वाचन से गांव में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना और मजबूत हुई है।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि निर्वाचित पदाधिकारी गांव के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे।