न्यूज़

ग्राम दुल्लापुर स्कूल में शिक्षकों की कमी और प्राचार्य की धमकी पर विद्यार्थी परिषद ने जताई नाराज़गी

पंडरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने पंडरिया ब्लॉक के ग्राम दुल्लापुर स्थित शासकीय स्कूल की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्कूल का दौरा किया और छात्रों के साथ प्रत्यक्ष संवाद किया।

 

जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि विद्यालय में सिर्फ साफ-सफाई की समस्या ही नहीं, बल्कि शिक्षकों की भारी कमी भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के प्राचार्य छात्रों को अपनी समस्याओं के बारे में शिकायत करने पर डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, शिक्षकों को भी धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि कई शिक्षक महीनों से अवकाश पर हैं और कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है, जबकि बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं। परिषद ने जिला कलेक्टर, एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को फोन और ज्ञापन के माध्यम से इस स्थिति से अवगत कराया है।

 

गजाधर वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

 

इस मौके पर प्रदेश एसएफएस संयोजक तुलसी यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पांडातराई, नगर मंत्री खेमलाल, बिट्टू, कृष्णा साहू और संजू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page