कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़

पीजी कालेज में गबन के आरोपी पर कानूनी कार्रवाई स्वागतायोग्य

आचार्य पंथ श्री गृध्र मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में जन-भागीदारी राशि में वित्तीय अनियमितता के मामले पर अभाविप की मांगों पर मुहर लगाते हुए जिस प्रकार से आरोपी अकाउंटेंट के ऊपर कानूनी कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज होना भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष की सुझबुझ एवं निर्णय क्षमता से महाविद्यालय का विकास संभव है। अभाविप के साथ साथ जन-भागीदारी समिति अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की सुझबुझ से ही वर्षों से चलें आ रहें गबन और भ्रष्टाचार का खेल पीजी कॉलेज कवर्धा में खत्म हुआं हैं।जिरो टोलरेंस की नीति से आचार्य पंथ श्री गृध्र मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा का विकास संभव हों पाएगा।

सामान्य विद्यार्थियों एवं अभाविप कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।गबन के आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page