पंडरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) नगर इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर स्त्री शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय विद्यालय में संगोष्ठी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर सहमंत्री संजू यादव द्वारा मां सरस्वती और रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता अनिल वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “आज के समय में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह साहसी और संकल्पित बनने की आवश्यकता है। 1857 के संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई ने अपने प्राणों की आहुति देकर झांसी की रक्षा की और इतिहास में वीरता की मिसाल पेश की।”
कार्यक्रम में छात्र नेता राका राकेश चंद्राकर ने रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यों और “मिशन साहसी” जैसे नारी सशक्तिकरण अभियानों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “जब भी महिला सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण की बात होती है, एबीवीपी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है।”
इस आयोजन में नगर मंत्री राजेंद्र साहू, नगर सहमंत्री संजू यादव, छात्र नेता राका राकेश चंद्राकर, सोनू साहू, नगर उपाध्यक्ष कृष्ण साहू, अरविंद पात्रे, बादल साहू, बादल चंद्राकर और विक्की यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई के विचारों को आत्मसात करने और नारी सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय होने के लिए प्रेरित करना था।