कवर्धाक्राइमखास खबरखेलछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईमनोरंजन

श्री गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में प्री दिवाली फेस्टिवल का भव्य आयोजन

मोहगांव, पिपरिया – क्षेत्र के प्रतिष्ठित गुरुकुलम विवेकानंद पब्लिक स्कूल, मोहगांव (छांटा) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्री दिवाली फेस्टिवल का आयोजन बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे उनके रचनात्मक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिली।

 

कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि दिवाली के पांचों दिनों—धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, और भाई दूज—का सांस्कृतिक रूप से प्रदर्शन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों और बड़े विद्यार्थियों ने इन परंपराओं को अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों द्वारा जीवंत कर दिया। “थाली सजाओ”, “दीपक बनाओ”, और “रंगोली” प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। ये प्रतियोगिताएं “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत” जैसे थीमों पर आधारित थीं।

 

छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया, जबकि बड़े विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका चंद्रवंशी, अकैडमिक इंचार्ज कु. लक्ष्मी, और मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कुमार ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।

 

इस कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका श्री यादव और अनूप निर्मलकर ने निभाई, जबकि कल्चरल इंचार्ज लक्ष्मी माहिले सहित नीलम, उमा केशरी, संपत्ति, पटेल सर, मानशी और सूरजा मैम ने भी कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

 

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ, जिससे उनके सांस्कृतिक और सामाजिक ज्ञान में भी वृद्धि हुई।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page