कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाशिक्षा

पालक शिक्षक मेगा बैठक में 137 पालकों की उपस्थिति, 39 विद्यार्थियों का अपार आईडी तैयार

बोड़ला/सारंगपुरकला: शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुल 137 पालक उपस्थित हुए, जिसमें 39 विद्यार्थियों के पालकों से अपार आईडी बनाने के लिए सहमति प्राप्त की गई। इसके बाद, प्राचार्य सी.पी. चंद्रवंशी के निर्देशन में संस्था के बड़े बाबू प्रवीण कुमार डहरिया द्वारा 39 विद्यार्थियों का अपार आईडी तैयार किया गया।

 

बैठक के दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा के प्राप्तांकों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने पालकों को संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि वे बच्चों के मोबाइल उपयोग को सीमित करें और उन्हें सुबह 4 बजे पढ़ाई के लिए उठाएं। प्राचार्य ने यह भी कहा कि वे स्वयं सुबह 4 बजे फोन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे पढ़ रहे हैं या नहीं।

 

इसके साथ ही, व्याख्याता तितरमारे जी ने अपार आईडी के लाभों के बारे में पालकों को विस्तार से जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page