कवर्धाखास खबरखेलछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाशिक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के छात्र कुश निषाद ने तवा फेक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया…..

खंडवा। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, ग्राम कुसुमघटा के छात्र कुश निषाद, पिता उद्धव निषाद, ने कक्षा अष्टम में अध्ययन करते हुए मध्य प्रदेश जिला खंडवा की क्षेत्र स्तरीय तवा फेक खेल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया।

विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार वर्मा, क्रीड़ा प्रमुख नरेंद्र कुमार साहू, और समस्त आचार्यगण एवं दीदी जी ने कुश निषाद को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि कुश निषाद इसी प्रकार खेल क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे।

 

इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ा है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हैं कुश निषाद।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page