इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा खुश्बू सोनखरे को छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । NSS में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है…अपने इस उपलब्धि का श्रेय खुशबू ने अपने माता,पिता और अपने शिक्षकों को दिया है… शुरुआती दौर से ही खुशबू समाज सेविका के रूप में कार्य करना तथा समाज की कुरीतियों तथा विकास के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करना चाहती थी.., जिससे पूर्ण करने में रासेयो ने अहम भूमिका निभाई और बता दे की वे असहाय बच्चों को निशुल्क कृषि शिक्षा प्रदान करने तथा कैंसर पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद पहुंचाने में लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहीं हैं।