कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़शिक्षा

श्री गुरुकुलम पब्लिक स्कूल मोहगांव (छांटा) में मनाया गया भव्य टीचर्स डे….

कवर्धा: शिक्षा के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध एवं सन 2001 से संचालित श्री गुरुकुलम विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मोहगांव (अंग्रेज़ी एवं हिंदी माध्यम) में भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय की हेड ब्वॉय व सभी क्लासों कें क्लास मॉनिटर कें नेतृत्व में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व माँ सरस्वती कें छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किय़ा गया सर्वप्रथम बच्चों द्वारा शिक्षकों का आरती वंदना तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किय़ा गया बच्चों द्वारा इस अवसर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सभी गुरुजनों का उपहार तथा श्रीफल डायरी पेन भेंट कर व सम्मानित कर आशीर्वाद लिए प्राचार्य द्वारा राधाकृष्णन कें जीवनी पर प्रकाश डाला औरं उनके मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किय़ा साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने अपना अपना उदबोधन दीया और कहा आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना माता पिता गुरुजनों व विद्यालय का नाम रोशन करें और कहा शिक्षक मार्गदर्शक होते है जो आपको रास्ता दिखाता उस पर चलना आपको है ने शिक्षकों व बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बच्चों से अपनी कुछ अपेक्षाएं रखी व संदेश दीया कार्यक्रम का संचालन संतराम चंद्रवंशी हेड ब्यॉय तथा कु. मंजू साहू हेड गर्ल ने किय़ा इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

विद्यालय के यंग एवं एनरजेटिक मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश कुमार ने इस अवसर पर प्रारम्भ होने वाले क्वार्टरली एग्जाम की जानकारी देते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है..!

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page