पंडरिया (अभिषेक वर्मा)अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मामला कबीरधाम जिले थाना पंडरिया का है.
जानकारी के अनुसार पुलिस में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुराना बस स्टैंड पंडरिया के पास रेड मारी जहां बाइक में सवार दो व्यक्ति एक काले रंग का बेग में देसी प्लेन मंदिर रख बेच रहे थे.
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को बासदेव चंद्राकर वह जितेंद्र निषाद को पकड़ा जिनके पास 35 पौवा देसी प्लेन मंदिर मिला दोनों आरोपियों को धारा 322 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला गया।