कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाभक्ति

ग्राम दौजारी में मनाया धूमधाम से कृष्णा जन्माष्टमी….

कवर्धा/दौजारी: सरस्वती शिशु मंदिर, दौजारी के बच्चों ने इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्कूल में बच्चों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत कीं और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों का नाट्य रूपांतर भी किया। इसके बाद बच्चों ने पूरे गाँव में शोभायात्रा निकाली, जिसमें वे राधा-कृष्ण और गोप-गोपियों के रूप में सजे हुए थे। इस शोभायात्रा के दौरान भक्ति गीतों का गायन और श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया, जिससे पूरे गाँव में एक धार्मिक और आनंदमय वातावरण बन गया।

 

गाँव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। शोभायात्रा के बाद बच्चों ने मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जो इस पर्व का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम के अंत में, स्कूल और गाँव के वरिष्ठ नागरिकों ने बच्चों को श्रीकृष्ण की शिक्षाओं के बारे में बताया और उनका मार्गदर्शन किया। इस प्रकार, पूरे गाँव में जन्माष्टमी का यह पर्व बच्चों के माध्यम से अनूठे और विशेष रूप से मनाया गया।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page