पांडातराई: गुरु बालकदास का जन्म 18 अगस्त 1805 ई. को गिरौदपुरी में बाबा गुरु घासीदास व सफुरा माता के द्वितीय पुत्र के रूप हुआ। गुरु बालक दास जी महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक,युग पुरुष और मानवाधिकार के लिए सतनामी आंदोलन के प्रणेता व सतनाम धर्म के संस्थापक तथा उत्तराधिकारी थे।
राजा गुरु, गुरु बालक दास जी सतनामी आंदोलन के महानायक व प्रमुख सेनापति,प्रसिद्धि का कारणलोक-समाज के भूमि -संपत्ति, स्वाभिमान और मानव अधिकार की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।