बोड़ला: आपको बता दें कि ग्राम रघ्घुपारा में मिनिमाता महिला समूह द्वारा राशन दुकान संचालित हो रहा है जिस समूह का फर्जी होने का शिकायत 8 महिने पहले किया गया है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुआ है जिसको लेकर जय अम्बे महिला समूह के सदस्यों ने एस डी एम बोड़ला से मिलकर निवेदन किया और मृत लोगों के नाम पर राशन आबंटन की शिकायत दर्ज किया। जिसमें मृतक हिरैया बाई/कलीराम,बंदूका/तिजाउ,फंदू/तूगन,भजयारिन/फन्दू,गुलाबा/हिरावन,फूलकूंवर/सहलदास आदि लोगों मे किसी की मृत्यु साल दो साल तीन साल से हुआ है जिसका आबंटन अभी तक आ रहा है।
जिसे फर्जी समूह के संचालक द्वारा गबन किया गया है कि शासन को वापस कर रहे हैं जिसकी शिकायत करते हुए जल्द से जल्द समूह को रद्द करने तथा कार्यवाही करने निवेदन किया गया।