
शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला बददो के प्राचार्य व गांव के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा स्कूल के सभी बच्चों के साथ निकाली गई हर घर झण्डा फहराने के लिए जागरूकता रैली, शासन के आदेशानुसार हर घर ध्वजा फहराना है, जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला बददो के सभी बच्चों के पालकों को जागरूक करने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली यह रैली विद्यालय से गांव का पूरा भ्रमण किया गया। जहाँ पर बच्चों के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ गायन करते हुए रैली को निकला गया।