कवर्धाकृषिछत्तीसगढ़न्यूज़

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा किसानो को अब तक 107 करोड़ रुपए का भुगतान जारी

कवर्धा(अभिषेक वर्मा): भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने की स्थापना के बाद क्षेत्र के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में बहुत उन्नयन हुआ है। अपनी स्थापना से ही कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों के सहयोग से नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। सत्र 2023/24 में 12300 किसानो ने कारखाने में गन्ना बिक्री की है जिसकी एफ आर पी की राशि कुल 113 करोड़ रुपए होती है जिसमें से 107 करोड़ रुपए का भुगतान कारखाना द्वारा किसानो को कर दिया गया है और शेष 06 करोड़ राशि का भुगतान भी कारखाना द्वारा अति शीघ्र किए जाने की बात कही है।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा 388828 मैट्रिक टन गन्ने की खरीदी की गई है जो कि पिछली बार से लगभग 40हजार मैट्रिक टन अधिक है साथ ही कारखाना की स्थापना के समय से लेकर अब तक की सर्वोच्च रिकवरी दर 12.50 प्रतिशत हासिल करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। कारखाना प्रबंधन द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समय पर किसानों को गन्ना भुगतान और रिकवरी की राशि का भुगतान करने के लिए गन्ना कारखाना प्रबंधन प्रतिबद्ध है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page