कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़शिक्षा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में कराया गया छात्रसंघ चुनाव…..

कवर्धा(अभिषेक वर्मा): शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में आज सत्र 2024-25 के लिए छात्रसंघ का चुनाव कराया गया। इसके अंतर्गत सबसे पहले विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराया गया उसके बाद सामान्य निर्वाचन पद्धति से मतपत्र के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक इस प्रक्रिया में भाग लिया। निर्वाचन के पश्चात संस्था प्रमुख सी. पी. चंद्रवंशी ने निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा किया और भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में भी बताया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सी. पी. पाण्डेय ने छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति उनके कर्तव्यों को विस्तार से बताया कि छात्र परिषद विद्यालय के एक अभिन्न अंग है और इसमें सम्मिलित सभी छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page