कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़शिक्षा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में मनाया गया प्रवेश उत्सव और पुस्तक वितरण कार्यक्रम….

कवर्धा.(अभिषेक वर्मा): शासकीय उच्चतर माध्य विद्यालय खरहट्टा ,वि.खंड-बोड़ला,जिला-कबीरधाम में आज दिनांक 01/07/2024 को प्रवेशोत्सव एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला.

प्राचार्य शिवकुमार भास्कर ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में विद्यालय निरंतर प्रयासरत है.

शाला प्रवेश उत्सव समारोह” में मुख्य अतिथि सरपंच छोटू राम चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी , सुदर चंद्रवंशी , उमेश चंद्रवंशी, मालिक राम चंद्रवंशी ,बालमुकुंद साहू,लेखराम चंद्रवंशी ,एवं संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं आर.पी.चंद्रवंशी, बी. आर.साहू,आर.जी.यादव,ए.डी. मानिकपुरी ,एम.के.वर्मा ,ए.आर.पटेल, एम. गुप्ता,के. द्विवेदी, श्रीमती प्रीति तिवारी,आर. कोसरे, अंजू निर्मलकर एल.जायसवाल अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें नव प्रवेशी छात्र व छात्राओं को श्रीफल भेंटकर ,गुलाल लगाकर एवम 9वी एवं 10वी के विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान किया गया।विघालय में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार करने में सफल रहा। बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने नए सत्र के लिए नए उत्साह और उमंग के साथ तैयारी शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page