कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़शिक्षा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में यूथ एवं इको क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा मिशन लाइफ के अंतर्गत पौधों की पहचान कर बारकोड जनरेट किया गया…

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में इको क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा मिशन लाइफ फ़ॉर फ़ॉर इको के अंतर्गत 22/04/2025 से 30/04/2025 तक पृथ्वी दिवस सप्ताह मनाने के लिए आज 28 अप्रैल 2025 को स्कूल परिसर में युवा एवं इको क्लब प्रभारी एम.के.वर्मा सर के नेतृत्व में, प्राचार्य  शिवकुमार भास्कर एव समस्त शिक्षकगणों बच्चों के साथ मिलकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में स्कूल परिसर में विभिन्न QR कोड को पेड़ों में लगाया गया, बच्चों के द्वारा पोस्टर व कविता भी बोला गया। QR code के माध्यम से किस तरह हम QR code को स्कैन करके ,उस पेड़ के बारे में जान सकते हैं , इसके बारे में भी सब बच्चों ने आज सीखा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page