कवर्धाकृषिछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाराजनीति

मनरेगा का कार्य सरकार शीघ्र शुरू करें : युवा नेता मनीष कुमार यादव

जिला कबीरधाम के युवा नेता मनीष कुमार यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाने में व्यस्त है। इसके लिए सरकार ने प्रशासन का पूरा अमला झोक दिया है पर धरातल पर कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित पदाधिकारी काम के लिए सरकार की और देख रहे हैं ट्रिपल इंजन की सरकार में ब्रेक लग गया है। पंचायत सचिव अपनी मांगों के लेकर दो महीनों से हड़ताल पर है। सबसे बड़ी दुःखद की बात ये है कि धरना स्थल पर कोरणा के सचिव की मृत्यु हो गई पर सरकार ने संवेदना तक व्यक्त नहीं किया और न ही उनकी मांगों पर विचार किया। पिछले वित्तीय वर्ष के कार्य अधूरे हैं तो नए कार्यों की बात ही छोड़ दीजिए। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती थी। आज ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। सरकार सिर्फ पीएमजीए‌सवाई और महतारी योजना के अलावा कोई योजना पर काम नहीं कर पा रही है .!

 

गर्मी में जनता पानी के लिए तरस रही है। सरकार की नलजल योजना पूरी तरह से फेल हो गई है। निस्तारी के लिए तालाबों में पानी नहीं है, हैंड पंप सूख गया, रोजगार गारंटी योजना बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन की स्थिति बन गई है। लोगों के पास रोजगार नहीं है, महतारी बंदना योजना पीएमजीएसवाई में हितग्राहियो को पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। सुशासन तिहार सिर्फ कागजों पर है पिछले 15 साल में रमन सरकार भी सुराज्य अभियान गर्मियों में चलाया करती थी जिसका लाभ जनता को नहीं मिल कर व्यवस्थापकों को मिलता रहा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page