कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़स्वास्थ्य

तीन सूत्रीय मांग को लेकर कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी ने आंदोलन को किया स्थगित….

कवर्धा.(अभिषेकवर्मा): छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के 3 सूत्रीय मांगों के संबंध में चर्चा हेतु मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष बुलाया गया था जिसपर संघ के प्रतिनिधियों के द्वारा उक्त चर्चा में शामिल होते हुए अपने तीन बिंदु मांगों पर सार्थक एवं विस्तृत चर्चा किया गया है l जिसके उपरांत संगठन द्वारा विगत 4 दिवस से संचालित आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है l

जिसपर सीएचओ संगठन के प्रांतीय संयोजक श्री प्रफुल्ल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के जायज मांगों को लेकर आंदोलन को सफल बनाने हेतु परोक्ष या अपरोक्ष रूप से समर्थन प्रदाय करने वाले समस्त संगठन, मीडिया के साथी, पुलिस प्रशासन, एवं अन्य का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा है की CHOs के मांगों को प्राथमिकता पूर्वक सकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया हैं जिसके परिणामस्वरूप शाशन आज हमारी जायज मांगो को लेकर के सकारात्मक चर्चा के लिए आज दिनांक 24/06/2024  को अनिश्चित कालीन हड़ताल के विषय मे आज स्वास्थ्य भवन मे बैठक हुयी जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक, संयुक्त संचालक, प्रभारी एच आर वित्त,उप संचालक, राज्य नोडल AAM ,  एवं संगठन की तरफ से प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा , कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविंद्र तिवारी सर , प्रांतीय संयोजक प्रफुल् पाल सर एवं राज्य कार्यकारिणी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ उपस्थित रहे । आज के मीटिंग के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :-

1) कार्य आधारित मानदेय :-

कार्य आधारित मानदेय समस्त जिला में स्थानांतरित कर दिया गया हैं जिसके समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो का माह 2024 तक पूर्ण भुगतान किया जायेगा एवं भविष्य में  कार्य आधारित मानदेय सीधा राज्य कार्यलय से  DBT( डायरेक्ट बेनिफिसिरी ट्रांसफर )  के माध्यम से एक निश्चित समय सीमा पर किया जायेगा ।

एवं इसके निगरानी हेतु राज्य स्तर में कमेटी बनाई जाएगी जिसमें पारदर्शिता हेतु एक सामुदायिक स्वाथ्य अधिकारी को भी सम्मिलित किया जावेगा l

2) स्थानांतरण पॉलिसी :-

महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए  स्थानांतरण पालिसी हेतु टीम गठन करने, एवं अन्य जिलों में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो की सूचि मांगी गयी हैं। जिससे उनको उनके गृह जिलों में स्थानांतरण हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया जा सके l

3) मुख्यालय निवास  :-

मुख्यालय निवास में हेतु दुरस्त ग्रामिण अंचल पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो को विशेष छूट देने हेतु  एवं मुख्यालय निवास पालिसी का अध्यन करके यथा संभव निर्णय हेतु सकारात्मक चर्चा हुआ। एवं किसी के भी ऊपर मुख्यालय में रहने हेतु दबाव नहीं बनाए जाने पर सहमति बनी l

 

4) बहाली :-

जिला संयोजक पवन वर्मा जी के सेवा में बहाली के सम्बन्ध में यह कहा गया है की पवन वर्मा के।द्वारा कोर्ट में प्रकरण लंबित होने के कारण अभी आदेश निकालना संभव नहीं है पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय आते ही बहाली के साथ साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए जिम्मेदारों के ऊपर दंडनात्मक कार्यवाही किया जाएगा l

इसी के साथ कई अन्य मांगों पर समय सीमा में निराकरण करने के आश्वासन के साथ आंदोलन को स्थगित किया गया है l

 

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page