कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़स्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन …..

कवर्धा.(अभिषेक वर्मा): छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के आवाह्न पर छत्तीसगढ़ के समस्त 33 जिलो में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिनाँक 21/06/2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं आज पहला दिन अंतराष्ट्रीय योग  दिवस के अवसर पर शाशन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो के द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली जीने के लिए योग का महत्त्व एवं आंदोलन स्थल पर योग कर आक्रोश व्यक्त किया गया  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो की प्रमुख  मांग है कि, लंबित कार्याधारित मानदेय तथा शासन द्वारा निर्देशानुसार प्रति माह 15 तारीख से पहले से भुगतान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानांतरण एवं मुख्यालय से 8 किलोमीटर दायरे में रहने का लाभ और कांकेर जिला संयोजक पवन वर्मा की बहाली की मांग शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक एवं प्रांतीय महामंत्री आशीष नंद ने बताया कि जब तक तीन मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। समस्त छत्तिसगढ़ के 33 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ( संस्था प्रभारी) के हड़ताल पर चले जाने से उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे कुल 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं के साथ साथ मौसमी बीमारी में जाँच हेतु स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुए।

विदित हो की सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के मांग पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गृह जिले में स्थानांतरण एवं मुख्यालय निवास का दायरा 8 किलोमीटर के परिधि में करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की को पत्र प्रेषित किए है l

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page