
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थानेश्वर जायसवाल (थानू भाई) ग्राम रहमानकापा के शासकीय प्राथमिक शाला के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में 1.5 वर्षों तक शिक्षक रह चुके श्री जायसवाल ने स्कूल की 100% उपस्थिति, पालक बैठकों में माताओं की भागीदारी, बाल कैबिनेट की भूमिका एवं शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना की।
वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले नन्हें-मुन्नों को प्रोत्साहित करने के लिए पेन, कॉपी एवं 2500 रुपये की राशि वितरित की गई।
इसके साथ ही, उन्होंने क्षेत्र के बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग शुरू करने की घोषणा की। साथ ही, रहमानकापा स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। उनकी इस पहल से क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।