
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार अपने छोटे-छोटे कार्यों को लेकर विद्यार्थियों तक जाती है सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या अन्य लगातार उनका कार्य विद्यार्थियों के बीच चलता रहता है वर्तमान समय 10 वीं व 12 वीं बोर्ड एग्जाम चल रहा है इसके नियमित विद्यार्थी परिषद पूरे छत्तीसगढ़ में पेन वितरण कर शुभकामनाएं संदेश विद्यार्थियों को दें रहे हैं इसके नियमित कवर्धा जिले में 9000 हजार से अधिक विद्यार्थी को पेन वितरण किया गया ।
जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा से उत्तीर्ण होने के बाद ही विद्यार्थी अपना अलग-अलग फील्ड में पढ़ाई और उसकी तैयारी करना प्रारंभ कर देते हैं जिसका प्रमुख तैयारी यह पेपर ही सुनिश्चित करते हैं किसी भी मानव के जीवन में सफलता का आधार शुभचिंतकों की शुभकामनाएं होती हैं क्योंकि इन्हीं प्रेरक संदेशों की सहायता से किसी भी व्यक्ति का ढाढस बाँधा जा सकता है। किसी व्यक्ति की उपलब्धियों या सफलता की सरहाना करते हुए आप उस व्यक्ति के संघर्षों का सम्मान कर सकते हैं। किसी के अच्छे कार्य की तारीफ करने से आप उस व्यक्ति को अपना समर्थन देकर सम्मानित कर सकते हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण और विशेष तरीका है जिससे समाज में सकारात्मकता को बढ़ाया जा सकता है । जिला संयोजक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आप की काबिलियत पर पूरा विश्वास है,
आप इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे । आपके लिए अंक मायने नहीं रखते आपके लिए आपकी काबिलियत मायने रखते हैं इसीलिए अंक अधिक आये या कम आयें निराश नहीं होना है आपने जो सोचा है उसके लिए लगातार प्रयास करना है ।
मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है !
इस अवसर पर परमेश्वर साहू, उदय, अंजली, चेतना, अशोक, दिपक, गोपाल, दिपेश, युवराज,व विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।