अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संघ कार्यालय कवर्धा में ध्वजारोहण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री विनोद तिवारी जी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री रोशन जी, जिला प्रचारक लोकेश जी, के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विनोद तिवारी जी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मानते है कानूनी ढांचे से परे, गणतंत्र दिवस हमारे देश की सैकड़ों भाषाओं, परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है। संविधान हमें एक राष्ट्र के रूप में साथ रहने का खाका देता है, यह सुनिश्चित करता है कि हर भारतीय की न्याय, स्वतंत्रता और समानता तक आसान पहुंच हो।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गजाधर वर्मा जी ने कहा की भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक 26 जनवरी पर ही साल 1950 में, भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसी ने हमें एक समाजवादी, संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। इसके अलावा भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन संविधान को अपनाने से ही हम वास्तव में एक कानूनी ढांचे के तहत एकजुट हुए। यह संविधान हमें मार्गदर्शन देता है, सभी के लिए समानता, न्याय और स्वतंत्रता को भी सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उदय तिवारी, परमेश्वर साहू, गुरू नारायण वर्मा, अनिल यादव, अशोक, कुंती व विधार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता एवं विधार्थीगण उपस्थिति रहें ।।