कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़लाशिक्षा

बोड़ला में नवपदस्थ ABEO शेखर सिंह राजपूत का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

बोड़ला। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, ब्लॉक बोडला के सदस्यों ने नवपदस्थ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) शेखर सिंह राजपूत का उनके कार्यालय में पेन-डायरी भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा, “शेखर सिंह राजपूत के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। शिक्षक संघ शिक्षा के स्तर को सुधारने और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।”

 

संगठन सचिव शरद कुमार वर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “संघ हमेशा शिक्षकों की समस्याओं और शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नवपदस्थ ABEO के मार्गदर्शन में ब्लॉक में शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा।”

 

नवपदस्थ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत ने शिक्षकों के स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा, “मैं शिक्षक संघ के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। आपकी समस्याओं और सुझावों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।”

 

इस दौरान सह संगठन सचिव जगजीवन हठीले, नरेंद्र साहू, टोमन सिंह भंडारी सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक विचारों और मिलकर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page