कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाशिक्षा

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुसुमघटा में भव्य आनंद मेला एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

कुसुमघटा। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य आनंद मेला एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजन-अर्चन, मातृ वंदना एवं हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन व पकवानों का निर्माण किया गया, जिससे स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन हुआ। साथ ही, विद्यार्थियों ने विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए विभिन्न मॉडल तैयार किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खिलेश्वर चंद्रवंशी, अध्यक्षता अश्वनी कोसरे (संकुल प्राचार्य) तथा विशिष्ट अतिथि धन्नू राम वर्मा (प्रधान पाठक), भगवती चंद्रवंशी (प्रधान पाठिका), संकुल समन्वयक जगजीवन सर, विद्यालय व्यवस्थापक ओमप्रकाश देवांगन, अध्यक्ष शीतल राम वर्मा, सुरेश वर्मा, श्रीमती उत्तरा वर्मा, संतोष निषाद, पंकज वर्मा, मुकुंद साहू एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार वर्मा एवं समस्त आचार्य, दीदी जी, ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर वर्मा जी भी शामिल हुए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत आनंद मेला एवं मॉडल प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने वाला कार्यक्रम बताया।

 

सभी अतिथियों ने ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों को प्रतिवर्ष आयोजित करने की सहमति व्यक्त की।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page