कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़लाराजनीति

रायपुर में मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में कवर्धा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए….

एक वर्ष में छत्तीसगढ़ बनाअ पराध का गढ़

यह एक वर्ष छत्तीसगढ़ वासियो के लिए काफी दुखद चिंताजनक स्थिति भरा रहा प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधिक मामले नशे के व्यापार में बढ़ोतरी, किसानों से की गयी वादाखिलाफी धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादों, बढ़ती महंगी बिजली सहित दर्जनों मामलो को लेकर मुख्यमंत्री घेराव रायपुर में किया गया ।

जिसमे कवर्धा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी , विधानसभा उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल,आशिष चंद्रवंशी, उमेश साहू शिवेन्द्र चंद्रकार विष्णु नेताम , अरविंद चन्द्रवंशी, अंशु साहू , सहित भारी संख्या में कवर्धा जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए ।

प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने कहा भाजपा सरकार ने घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आयेगा लेकिन जो लोग 14 नवंबर से धान बेच चुके है, उनके खाते में अबतक रकम नहीं आई है जो रकम आ रही है वह एकमुश्त 3100 रूपये नहीं है किसानों के खातो में सिर्फ 2300 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से राशि का भुगतान किया जा रहा है विष्णु देव सरकार की पोल खुल चुकी है प्रदेश के किसान आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी।

युवा नेता भुनेश्वर पटेल ने कहा राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है विष्णु सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी शासन तो दूर कुशासन मिलो दूर तक दिख रहा है कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि कलेक्टर कार्यालय एसपी कार्यालय को जला दिया जा रहा है कवर्धा में जिन्दा व्यक्ति को जला दिया जा रहा है प्रदेश में माब लीचिंग प्रारंभ हो गया है, गौ तस्करी की घटना बढ़ती जा रही है राजधानी में दिन दहाड़े गोलियां चलाई जा रही हैं लुट अपराध डकैती चाकू बाजी की घटनाएं लगातार बढ़ी है यही उपलब्धि विष्णु देव सरकार की एक वर्ष की है.

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page