कवर्धाकृषिछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़लाराजनीतिसमस्या

पंडरिया शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार के खिलाफ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा बड़ा आंदोलन…

पंडरिया:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं को लेकर 9 दिसंबर को दोपहर 1 बजे परसवारा चौक के पास कारखाना घेराव और सभा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसानों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबध में दिनांक 09.12.2024 को कारखाना घेराव किया जा रहा है आप सभी साथी बड़ी संख्या में आकर घेराव में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनायें । जिमसें विभिन्न मांगों 10 सूत्रीय मांग निम्न है :-

 

📍1- पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी राशि घोटाले में तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले की संलिफ्ता प्रदर्शित होने के बाद अब तक जाँच नहीं करा कर किसानो के मेहनत के पैसे को तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले एवं पंडरिया विधायक की मिलीभगत से नुकसान की भरपाई कर उन्हें रिकवरी की राशि बड़ा कर दिया जाये और दोषी अधिकारी को पर निलंबन की कार्यवाही किया जाये !

 

 

📍2 – पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी दर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जावे।

 

📍3 – पेराई सत्र 2024-25 का किसानों के गन्ने का भुगतान 8 दिवस के अंदर किया जावे।

 

📍4 – पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में WTP प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल एवं भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20.00 लाख का कैमिकल घोटाला की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाये।

 

📍5 – पॉच माह पूर्व कम्प्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर एवं महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह

राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन से कीमती सामानों की चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिये ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को निलंबित कर कर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर जावे।

 

📍6 – पी.पी. बैंग टेंडर कार्य में तत्कालीन महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश राजपुत एवं प्रोग्रामर विनीत सिह ठाकुर द्वारा टेंडर फार्म में छेड़छाड़ कर अपने चहते ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियमों में बदलाव करके निविदा जारी किया गया।अतः इस मामले में दोषी अधिकारियों को तत्काल निलबिंत किया जावे।

 

📍7 – महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कारखानापरिसर में इनकी अगुवाई में सत्ताधारी भाजपा दल सदस्यता अभियान चलाया गया जो कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विरूद्ध है। अतः कारखाना के विडियो फुटेज कीजॉंच कर कारखाना परिसर के अंदर सदस्यता कराने वाले व्यक्तियों के उपर एफ.आई. आर. किया जावे एवं भ्रष्ट महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत को तत्काल बर्खास्त किया जावे।

 

📍8 – तत्कालीन प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान पी.पी. बैग खरिदी में नियमों का ताक में रखते हुए रिध्दी-सिध्दी साल्यूशन फर्म को व्यक्तिगत लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियम विरूध्द करोड़ो रूपयों के पी.पी. बैंग खरिदी करवाया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान अन्य टैण्डर कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। अतः उनके कार्यकाल के दौरान लिये गये समस्त निविदा कार्यो के जांचकर नियमानुशार कार्यवाही की जावे।

 

📍9 – कारखाना में 300 से अधिक श्रमिकों को सत्ताधारी दल एवं तत्कालीन कारखाना प्रबंधक द्वारा कारखाना में आवश्यकता नहीं होने के बाद जबरन लगाया गया है, जबकि कारखाना की आर्थिक स्थिति मजबूत भी नहीं है। वर्तमान में कारखाना के मजदूर संघों द्वारा लगाये गये आरोपों में इस बात का उल्लेख है कि यह सभी श्रमिक कार्यो में आते भी नहीं है एवं घर बैठे कारखाना से इनका

भुगतान हो रहा है। अतः इसकी जांच कर इन्हें कार्यो से पृथक किया जायेएवं दोषियों पर कार्यवाही किया जावे।

 

📍10 – टाइम ऑफिस के द्वारा अपने चहते लोगों को किये जाने वाले बिना पंचिंग के फर्जी पेमेंट को बंद कर उक्त व्यक्ति के उपर कार्यवाही किये जावे।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page