कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़बोड़ला

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एबीवीपी ने किया माल्यार्पण कार्यक्रम

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कवर्धा की नगर इकाई ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण किया।

 

कार्यक्रम में एबीवीपी के नगर मंत्री वेदांत चौहान, नगर उपाध्यक्ष रूपेश भट, और नगर सह मंत्री ईश्वर वर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और बलिदान देशभक्ति का अमूल्य उदाहरण है, जो युवाओं को प्रेरित करता है।

 

कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में दीपक मरकाम, शैलेन्द्र मानिकपुरी, आर्यन शर्मा, सनातन, खिलेंद्र और गजेंद्र शामिल थे। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान से प्रेरणा लेते हुए समाज और देशहित में योगदान देने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर नगर इकाई ने युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने और देशभक्ति व साहस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन रानी लक्ष्मीबाई के नारों और भारत माता की जयकारों के साथ हुआ।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page